लल्ला की सुन के मैं आयी , यशोदा मैया दे दो बधाई… जन्माष्टमी बधाईगीत सुन के झूम जाओगे

हेलो दोस्तों नमस्ते आज का गीत बहुत ही खूबसूरत धमाकेदार है गीत ऐसा कि झूम ने का मन करे बधाई गीत इस गीत को जरूर आप सुनेगा और कैसा लगा जरुर बताइएगा धन्यवाद

(राग) इन्हीं लोगों ने मेरा लीना दुपट्टा मेरा

लल्ला की सुन के मैं आयी , यशोदा मैया दे दो बधाई…२
दे दो बधाई, मैया दे दो बधाई..२
लल्ला जन्म सुन आयी ,यशोदा मैया दे दो बधाई
लहंगा भी दे दो मैया, चुनरी भी दे दो मैया
चोली की दे दो सिलाई, यशोदा मैया दे दो बधाई
लल्ला की सुन के मैं आयी ,यशोदा मैया दे दो बधाई..२
दे दो बधाई, मैया दे दो बधाई..२
लल्ला जन्म सुन आयी ,यशोदा मैया दे दो बधाई
हार भी दे दो मैया ,कंगन भी दे दो मैया…२
नथुनी की दे दो गढ़ाई यशोदा मैया दे दो बधाई
लल्ला की सुन के मैं आयी ,यशोदा मैया दे दो बधाई…२
दे दो बधाई मैया दे दो बधाई…२
लल्ला जन्म सुन आयी ,यशोदा मैया दे दो बधाई
हीरे भी दे दो मैया ,मोती भी दे दो
बांसुरी की दे दो पूराई यशोदा मैया दे दो बधाई
लल्ला की सुन के मैं आयी ,यशोदा मैया दे दो बधाई….२
दे दो बधाई मैया, दे दो बधाई…२
लल्ला जन्म सुन आयी ,यशोदा मैया दे दो बधाई
युग युग जीवे तेरा बांके बिहारी/कृष्ण मुरारी
भक्तों की होवे मां चाहिए यशोदा मैया दे दो बुराई
लल्ला किशन के में आयी, यशोदा मैया दे दो बधाई..२
दे दो बधाई ,मैया दे दो बधाई
लल्ला जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई…२

Visited 34 times, 1 visit(s) today

Kusum Bhardwaj

मैं कुसुम भारद्वाज आपका स्वागत करती हूँ! हम भोजपुरी लोकगीत संगीत के सर्वश्रेष्ठ को आपके पास लाने के लिए समर्पित हैं। हमारे चैनल में आपको आपके पसंदीदा कलाकारों के नवीनतम और सर्वोत्तम हिट मिलेंगे। हमारे नवीनतम अपलोड के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए अभी सब्सक्राइब करें और संगीत प्रेमियों की हमारी समुदाय से जुड़ें!

Learn More →

You may have missed these