मेरे लालन का शुभ दिन आज – Very Sweet and Interesting Bhojpuri Lokgeet

बहुत ही सुंदर मजेदार सोहर उठान गीत आप इस गीत को किसी के जन्मदिन पर या किसी के घर बच्चा हुआ है उस पर ऐ सुंदर सा गीत खासतौर पर पारंपरिक गीत जरूर गाऐ उम्मीद करती हूं कि आप लोगों को यह मेरा गीत बहुत ज्यादा पसंद आएगा मेरे चैनल को सब्सक्राइब, शेयर, सपोर्ट,लाइक और प्यार दुलार जरूर दीजिएगा धन्यवाद

मेरे लालन का शुभ दिन आज, जन्मदिन आज सभी लोग आ जाना….2
ओ सासु जी तू पैदल ना आना…2
भेजूंगी मैं मोटर कार,कार के सन्ग बजा , जा के सन्ग राजा, राजा के सन्ग आ जाना
मेरे लालन का शुभ दिन आज , जन्मदिन आज सभी लोग आ जाना…..2
ओ जेठानी थी तू पैदल ना आना…2
भेजूंगी मैं मोटर कार कार के सन्ग बाजा, बाजा के सन्ग राजा, राजा के सन्ग आ जाना
मेरे लालन का शुभ दिन आज ,जन्मदिन आज सभी लोग आ जाना
ओ देवरान जी तू पैदल ना आना…2
भेजूंगी मैं मोटर कार, कार के सन्ग बाजा, बाजा के सन्ग राजा ,राजा के सन्ग आ जाना
मेरे लालन का शुभ दिन आज , जन्मदिन आज सभी लोग आ जाना
ओ ननद जी तू पैदल ना आना
भेजूंगी मैं मोटर कार , कार के सन्ग बाजा, बाजा के सन्ग दूल्हा दूल्हा (राजा)के सॉन्ग आ जाना
मेरे लालन का शुभ दिन आज, जन्मदिन आज सभी लोग आ जाना

Visited 90 times, 1 visit(s) today

Kusum Bhardwaj

मैं कुसुम भारद्वाज आपका स्वागत करती हूँ! हम भोजपुरी लोकगीत संगीत के सर्वश्रेष्ठ को आपके पास लाने के लिए समर्पित हैं। हमारे चैनल में आपको आपके पसंदीदा कलाकारों के नवीनतम और सर्वोत्तम हिट मिलेंगे। हमारे नवीनतम अपलोड के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए अभी सब्सक्राइब करें और संगीत प्रेमियों की हमारी समुदाय से जुड़ें!

Learn More →

You may have missed these