हेलो दोस्तों नमस्ते आज का गीत बहुत ही प्यारा और सुंदर गीत हैं जो भाभी के घर बच्चा पैदा हुआ होता है तो ननद आती है भतीजे का नेग लेने है तो भाभी बड़ी कंजूस होती है बहाने पर बहाने करती है इस गीत को जरूर सुनिऐगा और मेरे चैनल को ज्यादा से ज्यादा शेयर सपोर्ट सब्सक्राइब कीजिएगा धन्यवाद
मेरे भाभी के हुए नंदलाल, ननद आई पावरिया..२
ओ भाभी जी जरा चाय बना दो…२
दूध तो नंदा मेरे घर में नहीं है..२
देरी के बंद है दुकान, ननद आई पावरिया..२
मेरी भाभी के हुए नंदलाल, ननद आई पावरिया.२
ओ भाभी जी जरा खाना बना दो…२
आटा तो नंदा मेरे घर में नहीं है…२
आटे के बंद है दुकान ननद आई पावरिया…२
मेरे भाभी के हुए नंदलाल ननद आई पावरिया.२
ओ भाभी जी जरा कंगना दिला दो
ओ भाभी जी जरा हर दिला दो…२
पैसा तो नंदा मेरे घर में नहीं है…२
सुनहरा की बंद है दुकान ननद आई पावरिया..२
मेरे भाभी के हुए नंदलाल , ननद आई पावरिया…२
ओ भाभी जी जरा साड़ी दिला दो
साड़ी दिला दो और लहंगा दिला दो…२
साड़ी की बंद है दुकान ननद आई पावरिया…२
मेरे भाभी के हुए नंदलाल ननद आई पावरिया…२
ओ भाभी जी मेरी विदाई कर दो…२
वाहान/गाड़ी तो नंदा मेरे घर में नहीं है..२
भैया तो नंदा तेरे घर में नहीं है…२
ऑटो की आज हड़ताल, ननद आई पावरिया..२
मेरे भाभी के हुए नंदलाल ननद आई पावरिया…२