हेलो दोस्तों नमस्ते आज का भजन बहुत ही मधुर है बांके बिहारी कृष्ण मुरारी की जो मेरे गीत में महसूस करोगे और आप को बांके बिहारी को फील करोगे तो मथुरा में पहुंच जाओगे और बाकी बिहारी की कृपा आप सभी पर हमेशा बनी रहे और दोस्तों मेरे चैनल को ज्यादा से ज्यादा शेयर सपोर्ट कीजिएगा मेरे गीतों के साथ सारे गीतों के लिखे हुए lyrics लिरिक्स भी मिलेंगे जो गूगल पर आप सर्च कर सकते हो या मेरे वीडियो में जो शब्द नहीं समझ में आता हो तो आप उसे देख सकते हो। धन्यवाद
मथुरा का टिकट कटा दे मेरे मोहन….२
बैठ रेल में जाऊं रे ,मेरे बांके बिहारी…२
इस पर गंगा ,उसे पर यमुना
यमुना में डुबकी लगाओ रे मेरे बांके बिहारी
मथुरा का टिकट कटा दे मेरे मोहन…२
बैठ रेल में जाऊं रे ,मेरे बांके बिहारी…२
दोने में रबड़ी ,हाथों में जलेबी
बैठ रेल में खाऊ रे ,मेरे बांके बिहारी
मथुरा के टिकट कटा दे मेरे मोहन….२
बैठ रेल में जो रे ,मेरे बांके बिहारी…२
चांदी की कटोरी में माखन मिश्री
कान्हा (गिरधारी)को भोग लगाऊ ,रे मेरे बांके बिहारी
मथुरा के टिकट कटा दे मेरे मोहन…२
बैठ रेल में जाऊं रे मेरे बांके बिहारी…२
हाथों में ढोलक साथ में चिमटा
बैठ भजन मैं सुनाऊं ,रे मेरे बांके बिहारी
मथुरा का टिकट कटा दे मेरे मोहन…२
बैठ रेल में जो रे मेरे, बांके बिहारी….२