हेलो दोस्तों आज का भजन बहुत ही सुंदर (निर्मल) है कृष्ण भगवान के जन्मदिन पर सुंदर सा गीत जरूर सुनिए आप सब पर उनकी कृपा दृष्टि बनी रहे और आप लोग मेरे चैनल को ज्यादा ज्यादा शेयर सपोर्ट सब्सक्राइब कीजिएगा धन्यवाद
(राग) तूने आज बरसा संसार खिलौना माटी का
झूला झूल रहे भगवान ,नंद जी के आंगन में…२
आंगन में हां आंगन में..२
माता यशोदा पलना झुलावे
चेहरे पर मधुर मुस्कान नंद के आंगन में
झूला झूल रहे भगवान, नंद जी के आंगन में…२
आंगन में हां, आंगन में…२
भीड़ लगी नंद के द्वारे
आया है कौन सा मेहमान नंद के आंगन में
झूला झूल रहे भगवान, नंद जी के आंगन में…२
आंगन में हां, आंगन में …२
शिव शंकर दर्शन को आए
श्री कृष्णा गए पहचान नंद के आंगन में
झुला झूल रहे भगवान नंद जी के आंगन में…२
आंगन में हां, आंगन में..२
प्रभु दर्शन की होड लगी है
क्या बालक बूढ़े जवान नंद जी के आंगन में
झूला झूल रहे भगवान नंद जी के आंगन में
आंगन में हां आंगन में