यह गीत बहुत ही सुंदर और पावन है एक सुहागन के लिए वरदान जो माता पार्वती सुहागन को देती है अपना आशीर्वाद तो इस तीज गीत को जरुर सुनेगा और माता रानी की कृपा आप सब पर बनी रहे और मेरे चैनल को ज्यादा शेयर सपोर्ट सब्सक्राइब कीजिएगा धन्यवाद
गौरा रानी ने भेजा सुहाग ,सुहागन तेरे लिए..२
टीका भी भेजी मा ने ,झुमका भी भेजी…२
और भेजी है बिंदिया लाल सुहागन तेरे लिए
गौरा रानी ने भेजा सुहाग सुहागिन तेरे लिए..२
लहंगा भी भेजी मां ने चुनरी भी भेजि
और भेजी है मेहंदी लाल सुहागन तेरे लिए
गौरा रानी ने भेजा सुहाग सुहागन तेरे लिए…२
चूड़ी भी भेजी मा ने कंगन भी भेजी
और भेजी सिंदूर लाल सुहागिन तेरे लिए…२
गौरा रानी ने भेजा सुहाग,सुहागिन तेरे लिए…२
पायल भी भेजी मां ने बिछुवे भी भेजि
और भेजी महावर लाल सुहागन तेरे लिए…२
गौरा रानी ने भेजा सुहाग, सुहागन तेरे लिए.…२