बहुत ही सुंदर मजेदार हंसी चुटकुला गीत है एक नई नवेली दुल्हन अपने घर(ससुराल) जाने से पहले अपने मन की सारी बात अपने सहेली,भाभी से बता रही है अपने घर के किसी भी फंक्शन में इस पारंपरिक गीत गाकर आनंद लीजिए और मेरे चैनल को ज्यादा से ज्यादा प्यार दुलार आशीर्वाद सपोर्ट कीजिए धन्यवाद
क्या करूं ससुराल जा के दिल मेरा लगता नहीं….2
एक तो है गर्मी का मौसम ,दूसरा Ac नहीं
रात दिन टपके पसीना…2 दिल मेरा लगता नहीं…)2
क्या करूं ससुराल जा के दिल मेरा लगता नहीं….2
एक तो है ठंडी का मौसम, दूसरा हीटर नहीं
रात दिन थर -थर मैं कांपू ..2 दिल मेरा लगता नहीं…)2
करो ससुराल जा के दिल मेरा लगता नहीं…2
एक तो मौसम है बारिश का दुसरा घर ठीक नहीं…2
रात दिन पानी मैं काछू( साफ) मेरा लगता नहीं….2
क्या करूं ससुराल जा के दिल मेरा लगता नहीं