हेलो दोस्तों नमस्ते प्रणाम आज का भजन बहुत ही सुंदर निर्मल है शंकर भगवान और माता पार्वती जो भोलेनाथ शहरी निद्रा में है और माता पार्वती जाग रही है नहीं जाग रहे हैं हर तरह से प्रयास कर रही है नहीं जाग रहे हैं तो यह सुंदर सा मधुर सा भजन जरूर सुनेगा और मेरे चैनल को ज्यादा ज्यादा शेयर सपोर्ट कीजिएगा और गीत कैसा लगा जरूर बताइएगा मेरे सारे गीत के लिरिक्स भी आपको मिलेगा धन्यवाद
ऐसी समाधि लगाई रे,मेरा भोला ना जागे..२
भोला ना जागे, मेरा शंभू ना जागे…२
गंगा जगावे और यमुना जगावे…२
सरयू ने धारा फैलाई रे, मेरा भोला ना जागे…२
ऐसी समाधि लगाई रे, मेरा भोला ना जागे…२
भोला ना जागे, मेरा शंभू ना जागे…२
चंदा जगावे और तारे जगावे…२
सूरज ने किरने फैलाई रे, मेरा भोला ना जागे …२
ऐसी समाधि लगाई रे, मेरा भोला ना जागे….२
भोला ना जागे ,मेरा शंभू ना जागे…२
राम जगावे और लक्ष्मण जगावे…२
हनुमत ने चुटकी बजाई रे, मेरा भोला ना जागे…२
ऐसी समाधि लगाई रे मेरा भोला ना जागे
भोले ना जागे मेरा, शंभू नि जागे…२
राधा जगावे और रुक्मणी जगावे…२
श्याम ने बंसी बजाई रे, मेरा भोला जागे…२
ऐसी समाधि लगाई रे मेरा भोला ना जागे…२
भोला ना जागे, मेरा शंभू ना जागे….२
रितु ने भजन सुनाई रे, भोला ना जागे….२